Bharat tv live

बद्रीनाथ जा रहे यूपी के 2 युवक गहरी खाई में गिरे, पुलिस-एसडीआरएफ ने बचाया

 | 
बद्रीनाथ जा रहे यूपी के 2 युवक गहरी खाई में गिरे, पुलिस-एसडीआरएफ ने बचाया

Nainital: उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के दर्शन को जा रहे शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी बाइक सवार 2 युवक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी के पास फ्रॉग प्वाइंट के पास गहरी खाई में गिर गए।

चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय जनता की मदद से लगातार हो रही भारी बरसात के बीच संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया। बाइक चला रहे जखियाकला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय बृजभान यादव पुत्र रामलाल और पीछे बैठे 26 वर्षीय अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव को 100 फिट गहरी खाई से सकुशल निकालकर नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

बाइक चला रहे घायल बृजभान यादव ने पूछने पर बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे। अत्यधिक बरसात के कारण अचानक मोटरसाइकिल रपट कर खाई में गिर गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है। बचाव दल में खैरना चौकी के आरक्षी राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी व जगदीश धामी तथा एसडीआरएफ कर्मी शामिल रहे।