Bharat tv live

G20 समिट के निमंत्रण को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

 | 
G20 समिट के निमंत्रण को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "The President of Bharat" लिखे जाने का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा है कि गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "The President of Bharat" लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है।

राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को जी-20 को लेकर रात्रिभोज रखा गया है। इसके निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। जिस पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसको लेकर जमकर सियातस भी शुरू हो गई है। भाजपा के शीर्ष नेताओं की ओर से इसको लेकर लगातार पक्ष में बयान भी जारी हो रहे हैं। साथ ही भारत शब्द का इस्तेमाल सही बताया है।