Bharat tv live

Uttarakhand News: सीएम धामी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, यूं किया याद

 | 
Uttarakhand News: सीएम धामी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, यूं किया याद

Uttarakhand: 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों को याद करते हुए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही, उनकी याद में एक तस्वीर भी शेयर की।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कायरतापूर्ण पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन। आपके द्वारा राष्ट्र रक्षा हेतु दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।'

14 फरवरी 2019 का दिन हमारे इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाता है। इस हमले को पूरे 5 साल हो चुके है। इस काले दिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी को जवानों की बस से भिड़ा दी थी। इसमे सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे।

जबकि, 35 जवान घायल हो गए थे। बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे। लेकिन देश आज भी वीर जवानों की शहाद को भूल नहीं पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।