Bharat tv live

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के बाद तनाव, मुस्लिमों की दुकानें बंद

 | 
Uttarakhand: पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के बाद तनाव, मुस्लिमों की दुकानें बंद

Uttarakhand: उत्ताखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में 2 नाबालिग लड़कियों के अपहरण के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। यहां के स्थानीय व्यापारियों ने यहां दूसरे राज्यों से आए व्यापारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इनमें ज्यादातर मुस्लिम व्यापारी शामिल हैं। यहां के स्थानीय व्यापारी चाहते हैं बाहर से आए ये मुस्लिम व्यापारी राज्य छोड़कर चले जाएं और इसके लिए वह जबरदस्ती उन्हें अपनी दुकानें भी बंद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों के संगठन- धारचूला व्यापार संघ- ने राज्य का माहौल खराब करने के चलते और बाहरी होने का हवाला देते हुए 91 दुकानदारों की सदस्यता रद्द कर दी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली के कुछ लोगों पर धारचूला की दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है। इसी के चलते अब यहां के व्यापारी बाहर से आए दुकानदारों को राज्य से बाहर करना चाहते हैं। धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने कहा कि धारचूला शहर में 91 दुकानदारों की सदस्यता स्थानीय व्यापारियों की कार्यकारी समिति ने बाहरी होने के आधार पर रद्द कर दी है। 

एसडीएम मंजित सिंह का कहना है कि इलाके में पसरे तवाव के चलते दूसरे राज्यों से आए व्यापारियों ने पिछले तीन दिनों से अपनी दुकानें नहीं खोली हैं लेकिन इनमें से कोई अभी तक इलाका छोड़कर नहीं गया है। इसके अलावा कोई भी मकान मालिक भी इन लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए आगे नहीं आया है। मंजित सिंह ने बताया है कि जिन बाहर व्यापारियों की सदस्यता रद्द की गई है उनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग ही शामिल हैं।

व्यापार संघ के सचिव महेश गर्बियाल ने कहा, “दूसरे राज्यों के व्यापारी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं, जिसे इस संवेदनशील शहर में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जिन दुकानदारों की सदस्यता रद्द की गई है वे बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदाय से हैं। उन्होंने बताया कि बरेली के 2 दुकानदार इस साल की शुरुआत में दो नाबालिग लड़कियों को शादी करने का वादा कर बहला फुसला कर अपने साथ ले गए थे। इसी घटना के बाद बाहरी लोगों की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया गया।

पिथौरागढ के सर्कल अधिकारी परवेज अली ने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई हैं, नई एफआईआर 16 मार्च को आईपीसी की धारा 295 ए के तहत छह नामित और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।

सर्कल अधिकारी ने बताया कि इलाके में तनाव उस वक्त बढ़ गया था जब बरेली के दो व्यापारी यहां की दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर ले गए थे। हालांकि बाद में लड़कियों को बचा लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।