Bharat tv live

Zahoorabad Election Result 2022: जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर पीछे

 | 
Zahoorabad Election Result 2022: जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर पीछे

जहूराबाद विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: जहूराबाद विधानसभा सीट से भाजपा-सुभासपा गठबंधन के नेता ओमप्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. ओपी राजभर को मुकाबले में भाजपा ने कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है जिनसे कड़ी चक्कर चल रही है.

गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट (Zahoorabad Assembly Seat) प्रदेश की प्रमुख सीटों में से एक है. इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा-सुभासपा गठबंधन के नेता ओमप्रकाश राजभर ने जीत दर्ज की थी. लेकिन ओमप्रकाश राजभर 2022 के चुनाव में सपा से गठबंधन कर चुनाव को रोचक बना दिया है. इनके मुकाबले भाजपा ने सपा से भाजपा में शामिल हुए कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है. इससे इस विधानसभा सीट पर राजभर बनाम राजभर की लड़ाई हो गई है.

राजभर बनाम राजभर की लड़ाई

गाजीपुर की बहुचर्चित सीट जहूराबाद विधानसभा सीट (Zahoorabad Assembly Seatपर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर भाजपा से गठबंधन कर न केवल विधायक चुने गए, बल्कि भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. लेकिन माह बाद भाजपा से उनका मतभेद हो गया और गठबंधन तोड़ सरकार से अलग हो गए. 2022 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर सपा से गठबंधन कर पुनः चुनाव मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार कालीचरण राजभर से है.

दो बार विधायक रह चुके हैं कालीचरण

गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट (Zahoorabad Assembly Seat) पर 2022 चुनाव में राजभर बनाम राजभर की होगी. पूर्वांचल की कई सीटों पर राजभर वोट निर्णायक स्थिति में है. ओमप्रकाश राजभर को सियासी रूप से जवाब देने के लिए बीजेपी ने पूर्व विधायक कालीचरण राजभर को चुनाव मैदान में उतारा है. कालीचरण गाजीपुर की जहूराबाद सीट से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. कालीचरण राजभर दिसंबर 2021 में भाजपा में शामिल हो गए थे. कालीचरण राजभर बसपा की टिकट पर 2002 और 2007 में जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र (Zahoorabad Assembly Seat) से विधायक रह चुके हैं. कालीचरण बीएसपी छोड़ पहले सपा में शामिल हुए. इसके बाद भाजपा से जहूराबाद विधानसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर कर कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

2017 में ओमप्रकाश राजभर बने थे विधायक

जहूराबाद विधानसभा सीट (Zahoorabad Assembly Seat) 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर ‌2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 37.56 प्रतिशत वोट पड़े थे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी के कालीचरण को 18081 वोटों के अंतर से हराया था.

कुल मतदाता और जातीय समीकरण

इस विधानसभा क्षेत्र (Zahoorabad Assembly Seat) में कुल 377379 मतदाता हैं. इसमें दलित मतदाताओं की संख्या 75490 हैं. इसके अलावा 66328 राजभर, 43840 यादव, 33997 चौहान, 27637 मुस्लिम और 14891 ब्राह्मण मतदाता हैं.