Amethi: गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, FIR दर्ज
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में कल रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वहीं इस संबंध में सद्दाम हुसैन द्वारा दी गई तहरीर के अधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस पूरे मामले में अमेठी पुलिस अधिक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया, "कल रात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने फोन कर सूचना दी की कुछ लोगों ने उनके कार्यलय के सामने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। संज्ञान लेते हुए पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहां फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था बनाई गई।
इसके साथ ही पुलिस अधिक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में सद्दाम हुसैन द्वारा तहरीर दी गई कि उनके गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और पत्थर फेंके गए जिससे उनको चोट भी आई है। सुसंगत धाराओं में गौरीगंज थाने में रात को ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी द्वारा लोगों की पहचान की जा रही है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"