Bharat tv live

Atiq Ahmed: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद ने जिस डेविड की जमीन पर किया था कब्जा, अब वहां बन रहा गरीबों के लिए मकान

 | 
Atiq Ahmed: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद ने जिस डेविड की जमीन पर किया था कब्जा, अब वहां बन रहा गरीबों के लिए मकान

Prayagraj News: प्रयागराज में यह कहावत बहुत प्रचलित है कि जिस जमीन पर अतीक की नजर पड़ जाती थी, वह उसकी हो जाती थी. उसको पाने के लिए वह किसी भी हद तक चला जाता था.

ऐसे ही लूकरगंज के प्लॉट पर अतीक अहमद ने कब्जा किया था, जिसे बाद में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कब्जा मुक्त किया और अब यहां गरीबों के लिए मकान बनाने का काम चल रहा है.

लूकरगंज के स्थानीय निवासी बताते हैं कि किसी जमाने में यह जमीन डेविड की हुआ करती थी. डेविड की यह पुस्तैनी जमीन थी और उसने इस जमीन पर अपना बंगला बनाया हुआ था. डेविड ने अपने बंगले पर आम के पेड़ से लेकर खूबसूरत पौधों से इसे सजाया था. बाद में डेविड की इस जमीन कर अतीक अहमद की नजर पड़ी और फिर वही हुआ, जो प्रयागराज में होता है.

लूकरगंज के स्थानीय निवासी मधुर पांडेय ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि इस जमीन को अतीक के चंगुल से मुक्त कराने की कोई सोच भी नहीं सकता था. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद के इस अवैध कब्जे से जमीन को खाली कराया गया.

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां गरीबों के लिए आवास बनाने के बारे में सोचा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां पर मकान बनने की शुरुआत हुई. फिलहाल यहां 76 मकान बन रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, 1731 वर्ग मीटर की इस जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकान इस साल बनकर तैयार हो जाएंगे. दो साल पहले योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट पर भूमि पूजन किया था. इसकी कीमत 3.5 लाख होगी. अब तक लगभग 6,500 गरीबों ने इसके लिए आवेदन किया है.

यहां पर केवल 76 मकान बन रहे हैं, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है. ऐसे में प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, लॉटरी सिस्टम से लोगों को आवास आवंटित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में कम्युनिटी हॉल और छोटा सा पार्क भी है.