Bharat tv live

Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भक्तों के लिए बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को छुट्टी

 | 
Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भक्तों के लिए बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को छुट्टी 

UP: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई बड़े ऐलान कर चुके है। हाल ही में उन्होंने 22जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है।

राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को राज्य में सभी स्कूलों और कॉलेज की छुट्टी की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश में जितनी भी शराब की दुकानें हैं उनको भी 22 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है।

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ‘मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास’ के संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने बताया ,‘‘ निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है। वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार करायी थी।’’

संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाविक समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी। संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने ने बताया कि 22 जनवरी को ही दिन में बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी के नाम से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे। उधर, 22 जनवरी को अयोध्या के अंदर भारत के दिग्गजों के अलावा विदेशों से भी कुछ लोग आ रहे हैं। इसलिए मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है। 

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा, -16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया शुरू होगी। -17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण होगा और 18 जनवरी को अधिवास प्रारंभ हो जाएगा। -19 जनवरी को अधिवास और धान्य अधिवास का कार्यक्रम आयोजित होगा। -20 जनवरी को पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। -21 जनवरी को मिष्ठान कार्यक्रम और मधु अधिवास होगा। -22 जनवरी को लगभग दोपहर के अंदर भगवान राम की आंखों से पट्टी हटाई जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जायेगा।