Bharat tv live

Bareilly News: डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत, चालक की इलाज के दौरान मौत

 | 
Bareilly News: डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत, चालक की इलाज के दौरान मौत

Bareilly: पेप्सी लेकर जा रहे डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बीती देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के सरनिया निवासी 32 वर्षीय मेहरबान के भाई इसरार ने बताया कि 2 दिन पहले उसका भाई  Bareilly से पेप्सी भरकर डीसीएम लेकर बदायूं से सहसवान जा रहा था, तभी भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा गांव के पास डीसीएम और ट्रक की भिड़त में मेहरबान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीती देर रात मेहरबान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी हुस्नबानो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के 4 बच्चे हैं।