Bharat tv live

आगामी संसद सत्र में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने के सम्बन्ध भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

 | 
 आगामी संसद सत्र में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने के सम्बन्ध भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता - अनिल कुमार,गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर: भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओ ने आगामी संसद सत्र में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के द्वारा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता सांसद राहुल गाँधी के नाम ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा की आखरी बैठक 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुई थी।  जिसमें देश के ढाई सौ से अधिक किसान संगठन सम्मिलित हुए थे बैठक में निर्णय लिया गया था कि एमएसपी किसान मोर्चा के सभी किसान संगठन 28 अगस्त ज्ञापन के माध्यम से संसद में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने की सिफारिश के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम ज्ञापन देगें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से सिफारिश की है कि आपने 2011 मैं तत्कालीन प्रधानमन्त्री सरदार मनमोहन सिंह को एमएसपी की गारंटी लागू करने को कहा था आज जब आप स्वयं प्रधानमन्त्री है तो उन्ही सिफारिशों को मानते हुए हमें अनाज, फल, सब्जियां एंव दूध की एमएसपी की गारंटी कानून पारित कर हमें हक क्यों नही दे सकते।

बलराज भाटी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है क्या हम कृषकों को शोभा देता है कि हम अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर दर भटकते रहें खासकर तब जब आपके चार सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल (यू),जनता दल (एस) एंव राष्ट्रीय लोक दल द्वारा लिखित में हमारी एमएसपी गारंटी मांग का समर्थन किया था। बलराज भाटी का कहना है कि किसान की हरेक फसल पर एमएसपी गारंटी बिल पारित होने से किसान आबाद होगा  तो देश आबाद होगा। आज किसान के लिए खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है किसान की लागत भी किसान को वापस नही मिल पा रही है जिससे किसान कर्ज मै डूब जाते है जिस कारण लाखों किसानों ने आत्म हत्या कर ली हैं। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी,प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रशान्त भाटी, नोएडा महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी,जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष लोकेश वैष्णव,महानगर उपाध्यक्ष मदन भाटी,इरशाद ,ग्राम  अध्यक्ष प्रदीप बैरागी,रविन्द्र बैरागी,दादरी ब्लाक अध्यक्ष तपसी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।