Bharat tv live

दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बड़ी दुर्घटना, पिस्टल में फंसी गोली चली, दरोगा के पेट को चीरते हुए सिपाही के सिर में लगी, मौत

 | 
दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बड़ी दुर्घटना, पिस्टल में फंसी गोली चली, दरोगा के पेट को चीरते हुए सिपाही के सिर में लगी, मौत

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी के अभियुक्तों की सूचना पर दबिश देने जा रही पुलिस और एसओजी टीम के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई. दबिश से पहले पिस्टल लोड करते वक्त एक दरोगा की पिस्टल फंस गई. जब उस पिस्टल को दूसरे दरोगा ने अनलॉक करने की कोशिश की तो उसमें फंसी हुई गोली उसके पेट को चीरते हुए एसओजी कांस्टेबल के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दरोगा का इलाज किया जा रहा है.

अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम के साथ बड़ा हादसा हुआ. एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 9 जुलाई को जिले के गभाना थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी. इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और एसओजी का गठन किया गया था. बुधवार रात मुखबिर द्वारा अभियुक्तों की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की दबिश के लिए जा रही थी. दबिश से पहले सभी अपने हथियार को लोड कर रहे थे. इसी दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई. अनलॉक न होने पर एक अन्य दरोगा राजीव कुमार ने उसे अनलॉक करने की कोशिश की. तभी अचानक से गोली चली और दरोगा राजीव कुमार के पेट को चीरते हुए पास ही खड़े एसओजी सिपाही कांस्टेबल मोहम्मद याकूब के सिर में जा लगी. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया, जबकि दरोगा का इलाज चल रहा है.

इस पूरे मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने जांच के आदेश दिए है. एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि इसके लिए एक टीम गठित की जाएगी। साथ ही पिस्टल की भी जांच होगी। मोहम्मद याकूब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उधर मृतक सिपाही के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही काफी तेज तर्रार था, जिसकी वजह से उसकी तैनाती एसओजी में की गई थी.