BSP Candidate List: बसपा ने लोकसभा चुनाव में 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, 7 मुस्लिम उम्मीदवार
BSP Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है। दलों की ओर से अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है।
इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। यूपी में मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू प्रत्याशी बनाए गए हैं।
बसपा की पहली लिस्ट में दलित-मुस्लिम का कॉम्बिनेशन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार सपा गठबंधन के साथ एनडीए का भी खेल बिगाड़ सकते हैं। मायावती ने गौतमबुद्ध नगर से राजपूत बिरादरी से राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैराना से श्रीपाल सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुजफ्फरनगर से ओबीसी वर्ग से दारा सिंह प्रजापति और मेरठ से देववृत्त त्यागी चुनाव लड़ेंगे।
देखें बसपा की 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
1. सहारनपुर- माजिद अली
2. कैराना- श्रीपाल सिंह
3. मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति
4. बिजनौर- विजेन्द्र सिंह
5. नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह
6. बुलंदशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव
7. शाहजहांपुर (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा
8. मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी
9. रामपुर- जीशान खान
10. सम्भल- शौलत अली
11. अमरोहा- मुजाहिद हुसैन
12. मेरठ- देववृत्त त्यागी
13. बागपत- प्रवीण बंसल
14. गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
15. आंवला- आबिद अली
16. पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू