मण्डलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने शनिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल नोएडा का औचक रूप से किया स्थलीय निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर करें दायित्वों का निर्वहन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डिस्पेंसरी में रहे सभी दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को बाहर से न खरीदनी पड़े दवा
एनआरसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान फोलोअप एवं पेमेंट पंजिका का अवलोकन करते हुए पंजिका को अपडेट रखने हेतु अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाओं मानकों के अनुरूप रहे सुदृढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका रखा जाये विशेष ख्याल : मंडलायुक्त
संवाददाता - अनिल कुमार, गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य को लेकर संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल नोएडा का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने एनआरसी वार्ड, औषधि वितरण कक्ष एवं ओपीडी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए और प्रदेश सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका भी पात्र व्यक्तियों तक भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से खरीदने की जरूरत न पड़े, उनको सभी दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डिस्पेंसरी से ही उपलब्ध हो एवं मरीजों को दवाई के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े तथा औषधि वितरण खिड़की के समीप मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
मण्डलायुक्त ने एनआरसी वार्ड का निरीक्षण के दौरान बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार से सम्बन्धित जानकारी एवं बच्चों को दिये जाने वाले आहार के बारे में जाना, उन्होंने वार्ड में सैम बच्चों को समयानुसार पौष्टिक आहार, बच्चों के स्वास्थ्य, वार्ड में उपस्थित पंजिका, साफ-सफाई व शुद्ध वातावरण की जांच की, जोकि संतोषजनक पाई गई।
मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों को अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले लाभों सहित फोलोअप एवं अकाउण्ट पंजिका का भी अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि समय से पात्र लाभार्थियों का भुगतान नहीं हुआ, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाएं एवं जल्द से जल्द पूर्ण भुगतान करते हुए उसकी शत्-प्रतिशत भुगतान रिर्पोट उपलब्ध कराये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही या असंवेदनशीलता बरती जाती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका की मॉनिटरिंग करें एवं डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्युटियों पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।