Bharat tv live

दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी कि ससुराल वालों ने बहू को सुला दिया मौत की नींद

 | 
 दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी कि ससुराल वालों ने बहू को सुला दिया मौत की नींद

फिरोजाबाद:  दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि ससुराल वालों ने बहू को मौत की नींद सुला दिया। आपको  बता दें की उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक नवविवाहिता की शादी के 15वें दिन मौत से हड़कंप मच गया.

लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि बेटी के पति ने फोन कर कहा कि वह अपनी बेटी को समझे, नहीं तो वह उसकी गला दबाकर हत्या कर देगा. हैरानी की बात तो ये है कि इतनी बातचीत के बाद ही दामाद का फोन कट गया.

फोन सुनते ही पिता परेशान हो गए और बेटी का हाल जानने के लिए जब दोबारा फोन किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दामाद का फोन लगातार नहीं उठ रहा था. सोमवार की सुबह पता चला कि बेटी की हत्या कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक, मैनपुरी के तिसौल में रहने वाले उदयवीर ने अपनी बेटी की शादी रामगढ़ में रहने वाले अतुल कुमार से की थी। 28 साल की अनामिकी की शादी उसके परिवार वालों ने बड़ी धूमधाम से की। शादी के वक्त दोनों परिवार खुश थे।

अनामिका के परिवार का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही लड़के का रवैया बदल गया. वे दहेज की मांग करने लगे। पति अतुल कुमार, ससुर रमेश चंद्र, सास मिथलेश और जेठ दहेज की मांग को लेकर अनामिका पर अत्याचार करने लगे। अनामिका के पिता का कहना है कि पिछले 28 जुलाई की रात एक बजे पति अतुल ने फोन किया था. अतुल ने धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हारी बेटी का गला दबा दूंगा। सुबह 4 बजे अतुल ने अपने ससुर को फोन कर अनामिका का शव ले जाने को कहा.

आरोप है कि जब परिजन अनामिका के ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले फरार हो चुके थे। बेटी का शव फर्श पर पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अनामिका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से अतुल कार के लिए 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था. अतुल अनामिका को ताने देता था कि तेरी बड़ी बहन को तो कार दे दी, लेकिन तुझे कुछ नहीं दिया।