Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्धनगर के 05 मुक्केबाजों का राज्य स्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु चयन

संवाददाता - अनिल कुमार
गौतम बुद्ध नगर: प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी परवेज अली ने बताया कि गौतमबुधनगर जनपद के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यासरत नौ (09) मुक्केबाज खिलाड़ियों ने मंडल स्तरीय विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 10 सितम्बर, 2025 को रफाये आम इंटर कॉलेज, खुर्जा (जनपद बुलंदशहर) में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मलकपुर स्टेडियम के पाँच (05) खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता हेतु किया गया है, जो दिनांक 21 से 25 सितम्बर, 2025 तक मुरादाबाद में आयोजित होगी।
चयनित खिलाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:
1. करण – 30 किलोग्राम, स्वर्ण पदक
2. अंश – 48 किलोग्राम, रजत पदक
3. अजय – 52 किलोग्राम, कांस्य पदक
4. नेहा – 48 किलोग्राम, स्वर्ण पदक
5. प्रिया – 52 किलोग्राम, स्वर्ण पदक
6. ज्योति – 48 किलोग्राम, स्वर्ण पदक
7. आदित्य – 56 किलोग्राम, रजत पदक
8. राज – 42 किलोग्राम, स्वर्ण पदक
9. संदीप – 60 किलोग्राम, रजत पदक
इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि मलकपुर स्टेडियम की नियमित प्रशिक्षण व्यवस्था एवं कोच ज्योति नागर के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। विजेता खिलाड़ियों को कोच ज्योति नागर, नेटबॉल कोच शिलांकुर तथा कार्यालय सहायक देवेन्द्र कौशिक द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।