Gautam Buddha Nagar News: ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने की कार्यवाही
संवाददाता - अनिल कुमार, गौतमबुद्ध नगर
Gautam Buddha Nagar News: शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनो और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश केअनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्धनगर में उपजिलाधिकारी ,परिवहन,खनन विभाग की जिला स्तरीय कार्यबल द्वारा ओवरलोड /अवैध परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
अभियान में राजस्थान, हरियाणा से रोडी, गिट्टी ,रेता लादकर गौतमबुद्धनगर आने वाले 12 और अन्य सामान ढोने वाली 5 ओवर लोड कुल 17 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।
यह कार्यवाही दिनाँक 31 अगस्त-1 सितंबर की रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इक DND/ कालिंदी कुंज, सिरसा चौकी / गंगौर चौकी, नालेज पार्क, परी चौक,जीरो पॉइंट पर की गई और ओवर लोड वाहनों में थाना,सेक्टर 126 कालिंदी कुंज में 05 चौकी सिरसा में 6, चौकी गंगौर में 5 और नालेज पार्क में 1 वाहनों को निरुद्ध किया गया।