Bharat tv live

हिंदी प्रेम की मशाल थामे युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं पंडित साहित्य चंचल

 | 
 हिंदी प्रेम की मशाल थामे युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं पंडित साहित्य चंचल
संवाददाता - अमित कुमार गुप्ता 

नोएडा : साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन एवं राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के मौके पर "बाल कविता पाठन प्रतियोगिता" एवं "राष्ट्रीय शब्दावली कवि सम्मेलन" का आयोजन सेक्टर 49 नोएडा स्थित साहित्य सदन के 'काव्य भवन सभागार' में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन पंडित साहित्य चंचल 'साधक' ने बताया कि बच्चों को लेकर इस आयोजन का  उद्देश्य आगामी पीढ़ी को हिंदी भाषा व कविता के प्रति जागरूक करना तथा आज के अंग्रेजी युग में हिंदी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाकर अपनी राजभाषा का प्रचार प्रसार करना है।

साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन

इस भव्य एवं अद्वितीय कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा निवासी देश के वरिष्ठ साहित्यकार जे. पी. रावत ने की, जबकि उत्कृष्ट एवं मनमोहक संचालन देश की प्रसिद्ध कवियत्री पूनम माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता दीदी साधना भारती रही, तो वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी अकादमी दिल्ली के पूर्व उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता राजेश यादव, समाजसेवी राजेश राजपूत, की गरमामयी उपस्थिति रही। "बाल शब्दावली" बाल गीत पुस्तक  की "बाल कविता पाठन स्पर्धा" के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों का फैसला निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे बाबा कानपुरी, किशोर श्रीवास्तव, तूलिका सेठ, ताबिश खैराबादी एवं डॉ. नीलम 'बावरा मन' द्वारा किया गया।

साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 3 की छात्रा  जाह्नवी रही, जबकि द्वितीय स्थान पर कक्षा 8 की छात्रा सुप्रिया तथा तृतीय स्थान कक्षा 7 की छात्रा प्रांजुल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में कक्षा 8 के छात्र साहिल उर्फ कार्तिक ने अपनी स्वरचित प्रथम कविता सुनाकर वहां उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथि गण का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के लिए विशेष इनाम के अलावा सभी भाग लेने वाले बाल बालिकाओं को भी उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार उत्तराखंड से कवि पुष्पराज धीमान 'भुलक्कड़', जनपद संभल से कवि अतुल कुमार शर्मा, बरेली से  वरिष्ठ कवियत्री सत्यवती सिंह 'सत्या' एवं  जनपद बागपत से श्रीपाल शर्मा 'ईदरीशपुरी' के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों तथा दिल्ली एनसीआर से शिरकत करने आए लगभग तीन दर्जन रचनाकारों ने अलग-अलग रसों पर अपना काव्य पाठ सुना कर  उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।

साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साधना भारती ने विशेष रूप से बाल कविता पाठन प्रतियोगिता की खुले मन से भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजक व संयोजक पंडित साहित्य चंचल 'साधक' को हिंदी के प्रचार प्रसार एवं नई पीढ़ी को अपनी राजभाषा का महत्व बताकर जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण एवं विशेष कार्य बताते हुए साधुवाद व बधाई दी। अति विशिष्ट अतिथि हिंदी अकादमी के पूर्व उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने इस तरह के कार्यक्रमों को हिंदी की सेवा के लिए एक अनूठा एवं आवश्यक कदम बताया। फेडरेशन के चेयरपर्सन पंडित साहित्य चंचल 'साधक' ने विगत 25 वर्षों की भांति भविष्य में भी हिंदी साहित्य के हित में इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताते हुए वहां उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।