उत्तर प्रदेश दिवस-2025 आयोजन में आमजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जाने उत्तर प्रदेश की कला एवं संस्कृति: डीएम

संवाददाता - अनिल कुमार, गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का नोएडा के शिल्प हाट में भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका विगत दिवस जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश सिंह के द्वारा विधिवत् रूप से शुभारंभ किया गया था।
उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन आज डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी की पत्नी अंकिता राज की अध्यक्षता में विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आज संस्कार भारती एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में सभी उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक गणों, स्कूली छात्र छात्राओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं नए युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरण एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईकॉन रामकली, संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सुपरवाइजरों, बीएलओ एवं कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भी शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन में नार्को कोर्डिनेशन विभाग, विद्युत विभाग, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ आदि विभागों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा रमेश कुमार द्वारा आरडब्ल्यूए, सोसाइटियों के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए लिफ्ट एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जनपद में नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नशीले पदार्थों के रोकथाम पर चर्चा करते हुए नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)- सौरभ विक्रम सिंह, आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य 24 से 26 जनवरी तक नोएडा हॉट में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला प्रोबेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, समेकित बाल विकास, खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय व युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, पर्यटन विभाग, अग्निशमन विभाग, केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आदि विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के प्रमुख खाद्य पदार्थ एवं उत्पादों के भी स्टाॅल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में पहुंचकर आप सब उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति एवं विरासत के भव्य उत्सव में ज्यादा से ज्यादा सहभागी बने।
उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ते हुए समरविल ग्रेटर नोएडा, दिल्ली पब्लिक आदि स्कूली बच्चों एवं संस्कार भारती द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक प्रस्तुति तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अवधी लोकगीत गायक रक्षा, स्मृति एवं उनकी टीम द्वारा यूपी फाॅग सॉन्ग प्रस्तुत किए गए।
उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन शाम 4:00 से 4:30 तक श्री रघुवर आनंद जी द्वारा कविता पाठ, 4:30 से 6:00 तक अश्रुत बैंड द्वारा प्रस्तुति तथा शाम 6:00 से रात्रि 8:00 तक सम्मोहन बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर एसीईओ नोएडा यशपाल सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार उप जिलाधिकारी दादरी, अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्ररमेश, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।