Bharat tv live

Indian Railways : गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने चलाई कई समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

 | 
Indian Railways : गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने चलाई कई समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ : गर्मी और ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुये रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। समर स्पेशल ट्रेनें दिल्ली,कानपुर, प्रयागराज, भागलपुर,पटना के लिए चलाई जायेंगी ।

ट्रेन संख्या 04078 आनंद विहार टर्मिनल से 29 अप्रैल 24 जून तक हर सोमवार को रात 1155 बजे चलेगी जो सुबह 9:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और शाम को 4.45 बजे पटना पहुंचेगी। 04079 पटना से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को रात आठ बजे चलेगी जो रात 20.5 बजे प्रयागराज जंक्शन और बुधवार दोपहर दो बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

पटना से ट्रेन संख्या 04035 बुधवार रात 930 बजे चलेगी जो गुरुवार 25 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे प्रयागराज जंक्शन और दोपहर तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04109 सूबेदारगंज से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रात 930 बजे चलेगी जो शुक्रवार सुबह आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 04110 आनंद विहार टर्मिनल 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे चलेगी, रात 10 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09016 भागलपुर से 24 अप्रैल गुरुवार को सुबह आठ बजे चलेगी जो रात 12.20 बजे प्रयागराज और शुक्रवार दोपहर 1.50 बजे पालधी पहुंचेगी। 09062 भागलपुर से 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे चलेगी और रात 215 बजे प्रयागराज और सुबह 8.20 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। 09128 आसनसोल से 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे चलकर रात 11.10 बजे प्रयागराज और सुबह 8.10 बजे ललितपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04112 कानपुर सेंट्रल से 24 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार रात आठ बजे चलेगी जो 10.30 बजे प्रयागराज और गुरुवार सुबह आठ बजे पटना पहुंचेगी। 04111 पटना से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार सुबह 10.15 बजे चलेगी जो शाम 5.30 बजे प्रयागराज और रात 1015 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 03109 सियालदह से 30 अप्रैल से 18 जून तक हर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे चलेगी जो रात 11 बजे प्रयागराज और बुधवार रात आठ बजे बड़ौदा पहुंचेगी। 03110 बड़ौदा से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार शाम 4.45 बजे चलेगी जो शुक्रवार सुबह 10.50 बजे प्रयागराज और रात 1.30 बजे सियालदह पहुंचेगी।