Kanpur News: कानपुर देहात में एक ढाबे पर खाने के बाद बिल को लेकर विवाद, ग्राहक को मारी गोली
Kanpur: कानपुर देहात में एक ढाबे पर बिल को लेकर हुए बवाल में ग्राहक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक अपने साथियों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था.
घटना कानपुर देहात के औधोगिक क्षेत्र रनिया उमरन गांव के निकट नेशनल हाइवे-2 स्थित पर उमरन ढाबे की है. शनिवार की रात ढ़ाबे पर योगेश पारिख अपने दोस्तों अजय राजावत, नीरज साहू, शिवम शर्मा और आसिम खा के साथ ढाबा पर खाना खाने आए थे. सभी ने मिलकर खाना खाया, फिर बिल देने के लिए काउंटर पर गए. बिल भुगतान को लेकर काउंटर पर विवाद हो गया. विवाद मारपीट में बदल गया.
बिल काउंटर के पास होटल संचालक का दोस्त पुष्पेन्द्र बैठा हुआ था. उसने समीप में बैठे गार्ड राधेश्याम शर्मा की रायफल छीनकर गोली चला दी. रायफल से चली गोली योगेश को जा लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने से ढाबे पर हडकंप मच गया. घायल योगेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखकर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई.
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह औरैया जनपद का रहने वाला है. पुष्पेन्द्र कानपुर देहात का बजरंग दल से जिला सहसंयोजक है. वह आरआरएस से भी जुड़ा हुआ है. पुष्पेन्द्र सिंह की आरएसएस की शाखाओं में ढाबा संचालक के बेटे से मिलना हो गया था. इसी जुड़ाव से उसकी ढाबा संचालक से दोस्ती हो गई थी. पुष्पेन्द्र ढाबा पर ही रहता है.