Bharat tv live

Lucknow News : साल के आखिरी दिन जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बच्चों को बांटी चॉकलेट, जरूरतमंदों को कंबल दिए

 | 
Lucknow News : साल के आखिरी दिन जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बच्चों को बांटी चॉकलेट, जरूरतमंदों को  कंबल दिए

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता

Lucknow News :  साल के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनकल्याण कार्यों में प्रतिभाग किया। लखनऊ के बाराबिरवा इलाके में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम योगी  ने कुष्ठ रोगियों के आश्रम में जाकर उनका कुशल-क्षेम पूछा।

इसके साथ ही, मंदिर में शीश नवाया, फिर कुष्ठ रोगियों व अन्य जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इसके साथ ही स्थानीय बच्चों से संवाद कर पूछा-पढ़ने जाते हो। इसके बाद उन बच्चों को चॉकलेट व टॉफियां भी बांटीं। वहीं, कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस बाबत भी सीएम योगी ने संवाद के दौरान जानकारी ली और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

कुष्ठ रोगियों द्वारा इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी किया गया जिसमें प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा आदि उपस्थित रहे।