नोएडा में तेज आंधी से बड़ा हादसा, गिरी लोहे की शटरिंग एक की मौत
Noida: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार रात आई तेज आंधी के चलते नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी भवन के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिरने से घायल हुए 4 मजदूरों में से एक की मौत हो गई है और 3 अन्य की हालत नाजुक बताई जाती है।
ये मजूदर शटरिंग गिरने से लोहे के पाइप के नीचे दब गए थे। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 में एलआईसी भवन के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत कार्य के लिए लोहे का शटरिंग पैड लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात आई तेज आंधी के चलते यह गिर गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में जय गोविंद झा (50) निवासी वंदना कॉलोनी खोड़ा, मूल निवासी जनपद दरभंगा बिहार तथा सोनी और उसके पति शिवाजी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को नोएडा के फोर्टिस और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल में भर्ती जय गोविंद झा की उपचार के दौरान आज तड़के मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सोनी और शिवाजी कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आज घटनास्थल पर पहुंचकर रोष प्रकट किया।
अधिकारी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और घायलों के उपचार में खर्च होने वाली राशि देने की भी मांग की। अधिकारियों के अनुसार, तेज आंधी-तूफान के चलते शहर में विभिन्न जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं। कई जगह होर्डिंग गिर गए हैं तथा कई जगह बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। शहर में रात 10 बजे से लेकर देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। पुलिस और प्राधिकरण के लोग देर रात से आज सुबह तक बचाव कार्य में जुटे रहे।