Bharat tv live

भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

 | 
मनाया
नोएडा संवाददाता 
पेट के कीड़ों से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा
नोएडा - आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर यशपाल सिंह (बिसरख) की गरिमामयी उपस्थिति रही। आपके साथ रचना जी (सी०एम०ओ० ऑफिस), डॉक्टर रश्मि शुक्ला, डॉक्टर एम०पी०सिंह की भी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सुशील जैन (अध्यक्ष ), रजनीश नारंग (प्रबंधक ), रमन चावला (उपाध्यक्ष), डॉ० सुनेत्री (कोषाध्यक्ष), मणि मित्तल (सह-व्यवस्थापक ), विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमगिर गोस्वामी एवं जे०के०चुघ (सदस्य वि०प्र०स०) की भी उपस्थिति रही। भरत (एविडेंस एक्शन विभाग, सी०एम०ओ० ऑफिस) ने इस कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट किया। सी०एम०ओ० और डी०आई०ओ०एस० ने अपने हाथों से भैया/ बहनों को दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सी०एम०ओ० साहब ने भैया बहनों को बताया कि यह अभियान 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के भैया बहनों को कृमि से मुक्ति दिलाने हेतु है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध न हो और सभी अपने परिवार, अपने आस- पड़ोस में जितने भी 1 वर्ष से 19 वर्ष के बीच के भैया/ बहन है उनको यह दवा जरूर खिलाएं। डी०आई०ओ०एस० धर्मवीर सिंह ने भैया बहनों को विभिन्न प्रकार के कृमियों (कीड़ों ) के विषय में जानकारी दी और इस दवा को लेने के फायदे बताए।