Noida News: एक गौरवपूर्ण पड़ाव हल्दीराम स्किल एकेडमी में
संवाददाता - अनिल कुमार
नोएडा। हल्दीराम स्किल अकादमी का दीक्षांत समारोह 2025, मल्टी कुज़ीन, फैशन टेक्नोलॉजी और ब्यूटी एंड वेलनेस के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानश्री स्किल कैंपस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि अमोद कांत (पूर्व IPS अधिकारी, संस्थापक निदेशक – प्रयास JAC), मनोज सिन्हा (अतिरिक्त निदेशक – प्रयास कार्यकारी समिति सदस्य, प्रीति अग्रवाल (निदेशक हैल्दीराम), प्रदीप श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त DGP, चंडीगढ़),रीता कपूर (निदेशक – हैल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी एवं CSR),प्रियंका भाटकोटी (प्रधानाचार्य – ज्ञान श्री स्कूल),मेकअप आर्टिस्ट निकिता कौर, जैस्मिन टूटेजा, सहयोगी NGO, साझेदार नियोक्ता और विद्यार्थियों के परिजन।
समारोह का शुभारंभ स्वागत भाषण और सम्मान से हुआ । जिसके बाद परंपरागत दीप प्रज्वलन किया गया और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया गया। विद्यार्थियों को उनके प्रमाणपत्र प्रदान किए गए – यह उनके परिश्रम और सीख का सम्मान था । जिससे उनके शौक को एक पेशेवर कौशल का रूप मिला। यह दिन रहा गौरव और संभावनाओं, उल्लास और उपलब्धियों का

