Bharat tv live

Pilibhit News: पीलीभीत में बड़ा हादसा, अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, 3 मजदूरों की मौत, 33 लोग घायल

 | 
Pilibhit News: पीलीभीत में बड़ा हादसा, अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, 3 मजदूरों की मौत, 33 लोग घायल

Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में शुक्रवार सुबह में बड़ा  हादसा हो गया। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 33 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मरने वालों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, लखीमपुर जनपद के रहने वाले मजदूर बीते दिनों मेरठ जनपद में गन्ना छीलने और मजदूरी करने के लिए गए थे। अब वहां पर काम पूरा हो गया था और लोग वहां से वापस लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि 3 दर्जन से अधिक लोग डीसीएम में सवार थे। डीसीएम में सवार होकर सभी लोग वापस लौट रहे थे, इसी दौरान पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के बिजली घर के समीप डीसीएम चालक को नींद आ गई।

नींद आने के बाद डीसीएम अनियंत्रित हो गई और डीसीएम सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में डीसीएम का चालक सरजीत और उसमें सवार महिला सबीना और रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

उसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के साथ ही वहां में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जानकारी मिलने के बाद गजरौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के मदद से डीसीएम को वहां से हटवाया।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय और जिलाधिकारी संजय कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों द्वारा घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई गई। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि 3 कैजुअल्टी हुई है जबकि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज चल रहा है।