Prayagraj News: प्रयागघाट स्टेशन पर शटिंग के दौरान पटरी से उतरी बरेली एक्सप्रेस ट्रेन
May 1, 2024, 12:58 IST
| Prayagraj News: प्रयागघाट स्टेशन पर बुधवार की सुबह शटिंग के दौरान लखनऊ जाने वाली गंगा बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियो ने पहुंचकर राहत कार्य शुरु करा दिया।
जिसके कारण कई ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से विलंब हो गयी। घंटो बाद तक ट्रेन को रवाना नहीं किया गया था। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने पर चुप्पी साध ली। प्रयाग जंक्शन से कुछ दूरी पर बुधवार की सुबह लखनऊ रूट पर बरैली एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया।
पटरी से इंजन उतरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।