UP में जन शिकायतों की सुनवाई में समस्या का समाधान 45 दिन के अंदर होगा पूरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
संवाददाता- अमित कुमार गुप्ता
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि शिकायतों, द्वितीय अपीलों की ई-फाइलिंग होगी. और CATS-UPSIC सॉफ्टवेयर की शुरुआत हुई है. इस वजह से उत्तर प्रदेश और भी हाईटेक हो गया है. लोगों को ऑनलाइन शिकायतों के लिए एप की शुरुआत हो गई है. कंप्लेंट और अपील ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत हुई है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप का शुभारंभ किया है. उन्होनें जन सुनवाई पोर्टल को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि, जन शिकायतों के निपटारे के लिए पहल, सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा हो गई है. और जन शिकायतों की सुनवाई में तेजी आएगी. जन शिकायतों की सुनवाई में समस्या का समाधान 45 दिन के अंदर होगा. जवाब देही तय होने से समाधान जल्द होगा. समय पर समस्याओं का समाधान जरुर मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आम आदमी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के मुद्दों को लेकर संबोधित किया है. उन्होनें ई-फाइलिंग को लेकर बड़ी बात कही है. ई-फाइलिंग क्या होता है . ई-फाइलिंग से तात्पर्य है कि आपके टैक्स रिटर्न को इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने की एक प्रक्रिया है. जो इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग का संक्षिप्त रूप, आयकर वेबसाइट के माध्यम से ई-फाइलिंग पूरी की जा सकती है.
सभी करदाता ई-फाइलिंग का उपयोग कर सकते हैं. ई-फाइलिंग से करदाताओं को गति, सुरक्षा और सुविधा प्रदान करती है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन सुनवाई पोर्टल को लेकर संबोधित करते हुए बोले कि, जन शिकायतों के निपटारे के लिए पहल, सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा हो गई है. और जन शिकायतों की सुनवाई में तेजी आएगी. जनशिकायतों की सुनवाई में समस्या का समाधान 45 दिन के अंदर होगा. जवाबदेही तय होने से समाधान जल्द होगा.