Shahjahanpur : कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा में हथियार बरामद
शाहजहाँपुर : जनपद शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया । पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चिन्हित किये गये अपराधियों एवं अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जालिम सिंह पुत्र स्व कप्तान सिंह निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 55 वर्ष को मय दो अदद प्लास्टिक का कट्टा (एक हरा व एक पीला) जिनमें धोंकनी, बाँख, टूटे हुए व पुराने ब्लेड, आरी, रॉड, कैन, डब्बा, कोयला, 05 किलोग्राम का बाट, कटा हुआ तवा, लकड़ी के गुटके, प्लास्टिक की काली व सफेद पन्नी तथा लोहे की कतरन तथा प्लास्टिक के 11 अदद पारदर्शी डिब्बे जिनमें क्रमशः 02 अदद चालू अवैध तमंचे 315 बोर, 02 अधबने तमंचे 315 बोर, 02 अधबने तमंचे 12 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कुल रुपये 1910, तमंचे बनाने के विभिन्न उपकरण व सामग्री के साथ बरेली सीतापुर हाईवे पर गौशाला तिराहे पर से उतरकर बाई तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से समय 01.12 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 458/25 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जालिम सिंह ने बताया है कि मैं अपना व परिवार का खर्चा चलाने के लिए तमंचे बना कर जनपद व जनपद के बाहर बेचता हूँ धोंकनी व पड़े हुए विभिन्न उपकरणों के संबंध में सख्ती से पूछने पर बताया कि ये सब माल मेरा ही है मैं अभी भट्टी जलाकर तमंचे बनाने का काम कर रहा था व अलग अलग स्थान दिन में चिह्नित करके रात में तमंचे बनाने का काम करता हूँ जिससे की पुलिस या किसी और की नजर में आने से बचा रहूँ । साहब ये जो तमंचे बनाने का सामान आपने पकड़ा है इस सामान से लगभग 12-15 तमंचे और बनाता तथा बेचता मुझे एक तमंचे के लगभग 5 से 6 हजार रूपये मिल जाते हैं ।

