Bharat tv live

Shahjahanpur : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

 | 
 Shahjahanpur : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
संवाददाता - कमल रावत (कमल बाबू)
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बैठक में बरेली-मुरादाबाद ,खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में विचार विमर्श किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 जनपद  है। बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर शामिल है। 
‎जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 मतदेय स्थल अवस्थित है। निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में कोई सुझाव हो तो उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। सुझाव के साथ यदि कोई आपत्ति हो तो उसको भी दर्ज करा सकते हैं। 
‎ इस निर्वाचन में मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए अधिकतम 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी। मतदेय स्थलों का चयन इस प्रकार किया जाना है कि वहां पर एएमएफ संबंधी सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हो। उप जिलाधिकारियों द्वारा सभी तहसील क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करा लें। राजनैतिक दलों से भी अपेक्षा है कि वे उक्त स्थापित मतदेय स्थलों का निरीक्षण करा लें तथा यदि किसी परिवर्तन की आवश्यकता हो तो 07 दिवस के अन्दर अपने प्रस्ताव संबंधित उप जिलाधिकारी अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। उन्होंने उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझावों / परिवर्तनों के परिशीलन पश्चात् अपनी सुस्पष्ट रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कर दे जिससे अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं मान्यता प्राप्त  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।