Bharat tv live

Shahjahanpur News: ओसीएफ रामलीला के 57वें मेले का 1 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, 13 अक्टूबर को रावण वध तथा पुतला दहन

 | 
Shahjahanpur News: ओसीएफ रामलीला के 57वें मेले का 1 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, 13 अक्टूबर को रावण वध तथा पुतला दहन

संवाददाता: कमल रावत

शाहजहांपुर उ.प्र.  ओसीएफ स्टेट रामलीला एवं प्रदर्शनी 2024 का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2024 से हो रहा है जो की सन 1965 से प्रारंभ हुआ है आपको बता दें कि 2 अक्टूबर से रामलीला मंचन समिति कलाकार द्वारा रामलीला प्रारंभ होगी और ओसीएफ रामलीला 13 अक्टूबर को रावण वध तथा पुतला दहन 14 अक्टूबर को अपराह्न 3:30 बजे शोभायात्रा रात्रि 8:00 बजे भरत मिलाप एवं श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन किया जाएगा

रामलीला मंचन का 7:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन  होगा इसमें पीने के लिए पानी एवं शौचालय को निशुल्क किया गया है सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड कैंप पुलिस कैंप, लोकल इंटेलिजेंस द्वारा निगरानी रखी जाएगी मैदान के प्रमुख स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं दुर्गा पूजा में भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की गई है यह नियंत्रण रामलीला कमेटी तथा पुलिस कैंप से रहेगा मेले पर नजर रखने के लिए बाच टावर लगाए गए हैं बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े झूले लगाए गए हैं तथा मेडिकल व्यवस्था की गई है रामलीला मैदान के चारों तरफ पार्किंग की अनुमति नहीं दी गई है इस वर्ष भी समिति की ओर से तीन स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी जो की आवासीय जगह पर नहीं होगी 26 अक्टूबर को दिन शनिवार रात्रि 9:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन रामलीला मैदान में किया जाएगा

इस मौके पर मुख्य संरक्षक राजेश कुमार वर्मा महाप्रबंधक, संरक्षक एम. सिवसकर ,अध्यक्ष एके वर्मा, अपर महाप्रबंधक, महासचिव ऋषि बाबू, अमन कुमार सचिव इसके अतिरिक्त केंद्रीय परामर्श समिति, केंद्रीय आयोजन समिति के साथ-साथ जेसीएम कार्य समिति यूनियन एवं संगठन के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया।