Shahjahanpur News: कृषकों के हित में बड़ा कदम, जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के लिए दिए सख्त निर्देश

शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, पुवायाँ एवं जलालाबाद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, समस्त मण्डी सचिव, सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारी, धान क्रय केन्द्र प्रभारी सहित खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी केन्द्र प्रभारी अपने-अपने क्रय केन्द्रों पर प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक उपस्थित रहकर धान क्रय का कार्य सुचारू रूप से संचालित करें। उन्होंने कहा कि धान लेकर आने वाले कृषकों से सौम्य एवं सरल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक केन्द्र प्रभारी प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक कृषकों के फोन रिसीव कर उनके प्रश्नों का उत्तर दें तथा उसका विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। इस हेतु सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर सार्वजनिक कर दिए गए हैं।
धान खरीद सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क नम्बर 05842-221986 तथा व्हाट्सएप नम्बर 95190-63411 जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी तहसीलों के अन्तर्गत स्थापित प्रत्येक मण्डी में प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराए जाने हेतु नायब तहसीलदार की तैनाती सुनिश्चित करें।
कृषकों की सुविधा हेतु मण्डी समितियों के सहयोगार्थ प्रत्येक मण्डी गेट पर दो लेखपालों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, जो मण्डी में आने वाले धान की नमी एवं गुणवत्ता की जाँच करते हुए गुणवत्तायुक्त ट्रॉलियों को चक्रिय व्यवस्था के अनुसार क्रय केन्द्रों हेतु टोकन उपलब्ध कराएँगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप न होने वाले धान की नीलामी, क्रय नीति में दी गई व्यवस्था के अनुसार, दिन में दो बार बोली लगवाकर कराई जाए ताकि कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
जनपद के सम्मानित कृषक बन्धुओं से अपील की गई कि वे शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप धान को सुखाकर एवं साफ करके ही सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर लाएँ, जिससे खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने मण्डी प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं के धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाई जाती है, तो सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।