Shahjahanpur News: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के दिए निर्देश

संवाददाता - कमल रावत (कमल बाबू)
शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अस्पताल में मरीज पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई थीं, साथ ही दवा वितरण काउंटर पर भी भीड़ अधिक थी। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार से बातचीत कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज पंजीकरण और दवा वितरण के लिए 03 से 04 अतिरिक्त काउंटर शीघ्र बनाए जाएं, ताकि मरीजों को पर्चा बनवाने और दवाइयां प्राप्त करने में असुविधा न हो और उन्हें लंबी कतारों में अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर पर्चा बनवाने हेतु कियोस्क मशीनें स्थापित की जाएं, जिससे मरीज स्वयं अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकें और समय की बचत हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजों को समय से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं ताकि कोई असुविधा न हो।उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में नदियों में बाढ़ आने से प्रभावित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे अस्पताल पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि सभी प्रभावित मरीजों को समुचित चिकित्सा सहायता मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हर नागरिक को उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए, विशेषकर वर्तमान आपातकालीन परिस्थितियों में।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित चिकित्सक तथा अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशों का समर्थन किया और आवश्यक कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।