Bharat tv live

Shahjahanpur News: ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रोजा थाना और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई

 | 
Shahjahanpur News

थाना रोजा एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा विद्युत ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले 06 नफर शातिर अभियुक्तगणो को मय 250 लीटर ट्रान्सफार्मर तेल(चोरी का) व 10 अदद प्लास्टिक की खाली जरीकैन व तेल निकालने के उपकरणों एवं 04 अदद वाहनों सहित गिरफ्तार किया।

संवाददाता - कमल रावत 

शाहजहाँपुर:  पुलिस अधीक्षक,शाहजहाँपुर के  निर्देशन में थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में  आज दिनांक 01.07.2025 को थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।  

अंकित तिवारी, अवर अभियन्ता, 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र हथौड़ा/सिटी पार्क, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर मोहल्ला दुर्गा एन्कलेव फेस-2 मे दो नग 250 के.वी.ए क्षमता के विद्युत ट्रान्सफार्मर से दिनांक 29.06.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा तेल चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 377/25 धारा 303(2)/136 बी.एन.एस. बनाम वाहन रजि0सं0 UP15BF5457 पर सवार अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था ।  

उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रोजा पुलिस एंव सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30.06.2025 की रात्रि को समय 01.05 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना रोजा क्षेत्र में ग्राम बरतारा मे स्थित नैनीताल ढाबा विद्युत ट्रान्सफार्मर से करीब 250 मीटर पहले अभियुक्तगण कुलदीप सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी ग्राम बांसमई थाना नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद, शानू पुत्र सल्लन निवासी ग्राम अहमदपुर टिक्कल थाना रौजा जनपद शाहजहाँपुर, प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र सुखलाल वर्मा निवासी ग्राम मौजमपुर थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर, सलीम उर्फ पूनी पुत्र मो0 अहमद निवासी मो0 नई बस्ती रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर, मो0 मुकीम पुत्र अब्दुल अजीम निवासी मो0 बाजार गली नं0 12 रिच्छा थाना देवरनियां जनपद बरेली, तालिब उर्फ रानू पुत्र ईशाक खाँ निवासी ग्राम अहमदपुर टिक्कल थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 250 लीटर तेल(चोरी का) व 10 अदद प्लास्टिक की खाली कैन व ट्रान्सफार्मर से तेल निकालने के उपकरण एवं 04 अदद चार पहिया वाहनों को बरामद किया गया है ।

अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पकड़े गये अभियुक्तगण से तेल चोरी करने के विषय में पूछा गया तो सभी लोगों ने एक स्वर में बताया कि साहब सभी लोग संगठित होकर विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करते हैं और चोरी किया हुआ तेल बेचकर अपना गुजारा करते हैं । सभी लोगों ने मिलकर कैलाश नगर हथौडा बुजुर्ग भट्टे के पास, चिनौर, बाडीगांव, अमीननगर मोहम्मदी, अहमदपुर एवं जिले के और कई स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी किया था, जो आज हम लोगों के पास गाड़ियों में प्लास्टिक की कैनों में बरामद हुआ है ।  02-04 जगह और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते तथा भारी मात्रा में तेल इकट्ठा होने पर करीब सभी कैने भर जाने पर तेल को ले जाकर कुछ तेल आते जाते ट्रकों के ड्राईवरों को बेच देते हैं । शेष तेल को प्रमोद कुमार अपनी दुकान के पास ड्रम में रखकर फुटकर में किसानों को बेचता है । अभियुक्त कुलदीप ने बताया कि साहब हम लोग जनपद मैनपुरी, कानपुर, फतेहगढ़ में भी ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी कर बेचते हैं । इससे पहले भी हम लोग शाहजहाँपुर व आस पास के 10-20 जिलों में ट्रान्सफार्मरों से तेल चोरी करके आने जाने वाले ट्रक ड्राईवरों एवं प्रमोद कुमार को बेच चुके  हैं ।