Bharat tv live

Shahjahanpur News : जेल विभाग में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए जेल अधीक्षक मिजाजीलाल "राज्यपाल विशिष्ट सेवा पदक" से होंगे सम्मानित

 | 
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले में जेल विभाग में की जा रही सराहनीय एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए जेल अधीक्षक मिजाजीलाल को गणतंत्र दिवस 2025 के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा " राज्यपाल विशिष्ट सेवा पदक" प्रदान किया जायेगा। 
आपको बता दें कि मिजाजीलाल जेल अधीक्षक शाहजहांपुर को जेल विभाग में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व में "राष्ट्रपति पदक", पुलिस महानिदेशक कारागार के प्लैटिनम, गोल्ड ,सिल्वर तथा अनेक अन्य प्रशस्ति पत्र और पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के द्वारा भी सलूट तिरंगा संगठन के "राष्ट्रीय सम्मान" से भी सम्मानित किया जा चुका है इसके अतिरिक्त उन्हें अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व्यापारिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के द्वारा भी सम्मानित किया गया है।