Shahjahanpur News: सफलता का मंत्र: मेहनत, रणनीति और समय प्रबंधन - जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह

संवाददाता - कमल रावत
शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग सत्र 2025-26 का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने सुझावों एवं समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन विभिन्न महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों जैसे यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट, जेईई तथा एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी हेतु किया जाएगा।उद्घाटन समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सफलता केवल कोचिंग पर निर्भर नहीं करती, बल्कि मेहनत और रणनीति के साथ की गई पढ़ाई सबसे अधिक मायने रखती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि पढ़ाई करते समय क्या नहीं पढ़ना है, इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और पढ़ाई का टाइम टेबल बनाकर, उसे सिलेबस के अनुसार लक्ष्य के साथ करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि पढ़े गए विषयों की दोबारा पुनरावृत्ति 48 से 72 घंटे के भीतर अवश्य करें, ताकि विषयवस्तु दिमाग में लंबे समय तक बनी रहे।
जिलाधिकारी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे पहले दिन से ही पूरे मनोयोग से अध्ययन प्रारंभ करें और प्रत्येक सीट को अपनी मानकर तैयारी करें। उन्होंने हाइब्रिड मोड में कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे वे छात्र जो किसी कारणवश कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाते, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई का अवसर मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर सप्ताह एक अधिकारी कोचिंग में आकर छात्रों का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो विद्यार्थी मां सरस्वती से दृढ़ संकल्प लेकर मेहनत करेगा, उसे सफलता अवश्य मिलेगी। जो भी आवश्यक संसाधन या सुविधाएं होंगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अपराजिता सिंह ने छात्रों को तैयारी की रणनीति और आधुनिक संसाधनों के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का युग है, और आवश्यक जानकारियाँ यूट्यूब चैनल्स व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा और ललक होनी चाहिए, तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। उन्होंने सलाह दी कि समय बर्बाद न करते हुए सिलेबस के अनुसार नियमित अध्ययन करें और अधिकारियों के मार्गदर्शन का लाभ उठाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।