Shahjahanpur News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, शाहजहाँपुर में एक दिवसीय सी०एम० युवा कैपसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शाहजहांपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, शाहजहाँपुर में एक दिवसीय सी०एम० युवा कैपसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कार्यक्रम का संचालन समाधान टीम के रोहित कुमार एवं अभिषेक द्वारा किया गया। कार्यशाला में योजना का संक्षिप्त विवरण, बिजनेस आईडियास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स, कोटेशन, अभ्यर्थी एवं बैंकर्स क्यूरी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। उक्त कार्यशाला में 300 आई०टी०आई के छात्र/छात्राओं एवं सभी बैंकर्स के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, अरविन्द कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, शाहजहाँपुर, रवि शर्मा, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक, शाहजहाँपुर एवं अरूण कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहाँपुर आदि उपस्थित रहें।