Bharat tv live

Shahjahanpur News: डालमिया चीनी मिल निगोही में केन हारवेस्टर का हुआ सफल ट्रायल

 | 
Shahjahanpur News: डालमिया चीनी मिल निगोही में केन हारवेस्टर का हुआ सफल ट्रायल

संवाददाता - कमल रावत

शाहजहांपुर उ.प्र.। शाहजहांपुर जिले में किसानों के गन्ना कटाई छिलाई भराई एवं ढुलाई आदि के एक मुश्त समाधान के लिए डालमिया चीनी मिल निगोही द्वारा ग्राम सिमरिया में केन हार्वेस्टर द्वारा गन्ना कटाई का सफल ट्रायल किया गया जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर केंन हार्वेस्टर से गन्ना कटाई का शुभारंभ किया गया।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि समय की मांग को देखते हुए चीनी मिल द्वारा केन हार्वेस्टर का क्षेत्र में आगमन एक सराहनीय कार्य है जिससे जहां एक और किसानों  की गन्ना कटाई छिलाई एवं भराई में आ रही परेशानियों में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर टिरेस मल्चिंग एवं पेड़ी प्रबंधन एक साथ होने से गन्ने के उपज में बढ़ोतरी होगी तथा दूसरी ओर प्रति वर्ष बढ़ाने वाले मजदूरी के रेट पर लगाम लग सकेगी महाप्रबंधक आजाद सिंह द्वारा बताया गया कि इस समय चीनी मिल क्षेत्र में ट्रेंच विधि द्वारा बुवाई किया गया गन्ना क्षेत्रफल काफी कम है इस वर्ष ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है जिससे आने वाले समय में मशीनरी के उपयोग से आसानी होगी साथ ही किसानों को मजदूरों की समय से जूझना नहीं पड़ेगा आगामी पेराई सत्र मे चीनी मिल क्षेत्र में सत्र प्रारंभ से ही केन हार्वेस्टर चलाये जाने की योजना है इसके लिए गन्ना आयुक्त द्वारा भी सट्टा नीति में केन हार्वेस्टर को समाहित किया जाएगा चीनी मिल अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे जिसमें प्रगतिशील किसान नाजिम खां, ज्ञानेश तिवारी, शेर सिंह, राधेश्याम ,रामबाबू गुप्ता, जुबेर खान आदि।