Bharat tv live

Shahjahanpur: भाई बहन के पवित्र त्यौहार भैया दूज पर जिला जेल में छुट्टी के दिन भी मुलाकात कर सकेंगी बहनें : जेल अधीक्षक

 | 
Shahjahanpur: भाई बहन के पवित्र त्यौहार भैया दूज पर जिला जेल में छुट्टी के दिन भी मुलाकात कर सकेंगी बहनें

संवाददाता : अमित कुमार गुप्ता 

Shahjahanpur News: भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार भैया दूज शाहजहाँपुर जिला जेल में आज रविवार का दिन होने के कारण छुट्टी का दिन है लेकिन जिन बहनों के भाई जेल में बंद है उन बहनों को भाइयों से मिलने की व्यवस्था जेल अधीक्षक की तरफ से की गई है। 

सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से अतिरिक्त पुलिसबल प्राप्त किया गया है साथ ही साथ कारागार के सुरक्षा कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जिसमें पुरुष एवं महिला सुरक्षाकर्मी शामिल है। 

आपको बता दें कि प्रातः 7:00 बजे से ही मुलाकात प्रारंभ कर दी गई है और जैसे-जैसे बहनें कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित होती जा रही हैं वैसे ही वैसे उनकी मुलाकात बिना इंतजार कराए कराई जा रही है ताकि दूर दराज से आने वाली बहनें को जेल पर ज्यादा देर तक ना रुकना पड़े और वह जल्दी से जल्दी मुलाकात करके अपने घर समय से वापस जा सकें तथा कारागार पर भी अत्यधिक भीड़ न इकट्ठी हो पाए। 

बहनों को उनके भाइयों से मिलवाने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि वह अंदर भी अपने भाइयों से सहूलियत के साथ मिल सके और कोई व्यवधान न उत्पन्न हो सभी बहनों के लिए कारागार के अंदर अलग-अलग डेस्क बनाई गई हैं जिससे कि उन्हें अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े और सुविधा अनुसार उनकी मुलाकात हो सके जेल प्पेरशासन द्वारा पेय जल आदि की भी व्यवस्था की गई है।
सायंकाल जब तक बहनें जेल पर अपने भाइयों से मिलने आतीं रहेंगी तब उनकी मुलाकात कराई जाती रहेगी किसी को मायूस होकर वापस नहीं लौटाया जाएगा।