Shahjahanpur : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने सिंचाई विभाग के डाक बंगला में बने नवीन गेस्ट हाउस का फीता काटकर लोकार्पण किया
विगत वर्ष आई भीषण बाढ़ जैसी विभीषिका को रोकने को हेतु वित्त मंत्री ने अधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
बाढ़ रोकने के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास: वित्त मंत्री
संवाददाता - कमल रावत, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सिंचाई विभाग के डाक बंगला में बने नवीन गेस्ट हाउस का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही वित्त मंत्री की अध्यक्षता में विगत वर्ष शाहजहांपुर में आई भीषण बाढ़ के कारण हुए नुकसान और उसे रोके जाने के उपाय किए जाने हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग के अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी बाढ़ को रोके जाने को लेकर निरीक्षण कर हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी उसी रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ रोकने पर कार्य किया जाएगा। बैठक से पहले वित्त मंत्री ने शारदा नहर खंड शाहजहांपुर बाईबाग में बने नवीन अतिथिगृह का भी लोकार्पण किया । इस दौरान मंत्री ने लोगो की समस्याओं को भी सुना और अतिथिगृह का निरीक्षण भी किया ।