SST टीम ने बहराइच में फार्च्यूनर से बरामद किये 3 लाख रुपये, नहीं दे पाए हिसाब
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा एसएसटी की प्रथम टीम मंगलवार रात को बाईपास मार्ग पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान फार्च्यूनर वाहन से तीन लाख रुपए नकदी बरामद किया है। जिसे कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया है।
जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान बिना वैध लिखापढ़ी के नकदी रूपये मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार शाम को नानपारा कोतवाली के बाईपास स्थित कुर्मिन पुरवा गांव के पास एसएसटी प्रथम टीम के मजिस्ट्रेट उमेश कुमार यादव, उप निरीक्षक नरेंद्र यादव के साथ जांच कर रहे थे। जांच के दौरान मटेरा से दिल्ली नंबर के फॉर्च्यूनर वाहन आती दिखी। जिसे एसएसटी टीम ने रोक कर जांच की तो वाहन में रखे लिफाफा में तीन लाख रूपये नकदी बरामद हुई। टीम ने जांच के बाद कागजात की मांग की तो नकदी का लेखजोखा वाहन चालक नहीं दिखा सका।
मजिस्ट्रेट उमेश कुमार यादव ने बताया कि नफीस नामक युवक के पास से तीन लाख नकदी बरामद हुई है। जिसे कोतवाली में सीज करवा दिया गया है। कागज दिखाए जाने पर रूपये छोड़ दिया जाएगा।