Bharat tv live

राजकीय संस्थानों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर, निजी संस्थानों के लिए 29 सितंबर

 | 
आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ गई

लखनऊ: प्रशिक्षण सत्र-2025-26 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र दिनांक 11 सितम्बर 2025 के क्रम में अब प्रदेश के राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में वॉक-इन सिद्धान्त पर 30 सितम्बर 2025 तक प्रवेश लिया जा सकेगा।

विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा कार्यकारी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी), उत्तर प्रदेश  अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय संस्थानों में पंजीकरण/प्रवेश की सुविधा 20 सितम्बर 2025 तक रहेगी, जबकि निजी संस्थानों में पंजीकरण 29 सितम्बर 2025 तक और प्रवेश 30 सितम्बर 2025 तक किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों का विवरण व्यवसायवार एससीवीटी, उत्तर प्रदेश पोर्टल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी पोर्टल पर नये विकल्प चुनकर अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी अब तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे भी www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद संबंधित संस्थान में जाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

सभी राजकीय एवं निजी संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देश दिए गए हैं कि रिक्त सीटों की जानकारी सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करेंगे तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों के प्रवेश को उसी दिन वेरिफाई एवं फ्रीज करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु प्रत्येक संस्थान में हेल्पडेस्क भी स्थापित की जाएगी।

अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि वे समय से पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें और अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्रों की प्रमाणित प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर संबंधित संस्थान से संपर्क करें। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जा सकेगा।