Bharat tv live

UP: सीएम आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, राम लला के दर्शन कर उतारी आरती, व्यवस्थाओ का लिया जायजा

 | 
UP: सीएम आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, राम लला के दर्शन कर उतारी आरती, व्यवस्थाओ का लिया जायजा 

CM Yogi in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे हैं. यहां मंदिर भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम लला की आरती की. इससे पहले सीएम ने हनुमान गढ़ी में भी पूजा अर्चना की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आयोध्या के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इसके बाद यहां से सीएम योगी राम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर निर्माण का जायजा लिया. इसके बाद राम लला की आरती उतारी. इस दौरान मंदिर प्रबंधन और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

बताया गया है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करने के लिए आ रहे हैं. इसी कारण उनसे पहले सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है. अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि सरयू नदी के तट के किनारे 3 हैलीपैड बनाए जा रहे हैं, जहां पीएम मोदी का हैलीकॉप्टर उरेगा. जिला प्रशासन की ओर से यहां लाइटों और फूलदार पौधे से सजावट की जा रही है.

बता दें कि अगले महीने यानी 16 जनवरी 2024 से अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह शुरू होगा. इस दौरान 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद मंदिर को सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.