Bharat tv live

UP News: 148.22 करोड़ की लागत से कोलाघाट पर बनेगा नया पुल, CM योगी ने दी मंजूरी

 | 
UP News: 148.22 करोड़ की लागत से कोलाघाट पर बनेगा नया पुल, CM योगी ने दी मंजूरी

संवाददाता, सुमित कुमार 

शाहजहांपुर: जलालाबाद में रामगंगा और बहगुल नदी पर बना कोलाघाट पुल मरम्मत के बाद भी चौपहिया वाहनों के लिए चालू नहीं हो सका, जिससे जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसास के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 148.22 करोड़ की लागत से नये पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इससे क्षेत्रीय लोगों समेत आवागमन करने वालों में बेहद खुशी है।

मालूम रहे कि 29 नवंबर 2021 को इस 18 सौ मीटर लंबे पुल का एक पिलर धंस गया था। इसके बाद पुल की मरम्मत कर तैयार कर दिया गया, लेकिन केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट में पुल के कई खंभे कमजोर बताए गए थे।

यही वजह है कि अब तक पुल से चार पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि पुल से हल्के वाहनों का निकलना भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में फोरलेन करने के लिए पुल नया बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।

शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि जिले के जलालाबाद-शमसाबाद-सौरिख होते हुए विधूना मार्ग पर कोलाघाट पुल को नया बनाने की मंजूरी मिल गई है। रामगंगा नदी के कोलाघाट पर निर्मित सेतु के समानान्तर नए टू लेन सेतु का निर्माण कराया जाएगा।

मीडिया प्रभारी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के हबाले से बताया कि नव निर्मित होने वाले सेतु पर 14822.07 लाख की लागत आएगी। इससे क्षेत्रीय लोगों समेत जिले से आवागमन करने वालों में भी खुशी की लहर है।