UP News: सीएम योगी ने बसंत पंचमी पर दी शुभकामनाएं, कहा-'मां सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें'
UP: विद्या-बुद्धि व ज्ञान का पर्व बसंत पंचमी काफी उत्सह से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो।
ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की तस्वीर अपने ऑफिशियल एक्स हैडल से शेयर की है। साथ ही, लिखा है कि 'विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मां सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो। जय मां शारदे!'
बता दें, बसंत पंचमी हिंदू त्योहार है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत, पश्मिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करने की परंपरा है। शास्त्रों में बसंत पंचमी का उल्लेख मिलता है।
मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि व ज्ञान की देवी मना जाता है इस दिन मां सरस्वती कुछ घंटो के लिया हमारे जिभ पर विराजमान होती है| आज के दिन स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में मां सरस्वती की पूजा की जाती है ताकि हमें विद्या, बुद्धि की प्राप्ति हो हम अपनी जिंदगी में आगे बढे और अपनी कामयाबी हासिल करें।