Bharat tv live

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद का नया नाम चंद्रनगर करने की घोषणा

 | 
 UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद का नया नाम चंद्रनगर करने की घोषणा

फिरोजाबाद न्यूज़ :  फिरोजाबाद जिले  का नया नाम चंद्रनगर करने की घोषणा हो गई है. फिरोजाबाद नगर निगम में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है. इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरि गढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था I 

सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया. दो साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. नगर निगम की बैठक में 12 में कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्यों के मुताबिक फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर ही था. लिहाजा नाम बदला नहीं गया है, बल्कि पहले रखे गए नाम को वापस सम्मान दिया गया है. बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव था कि फिरोजाबाद का नाम दोबारा चंद्रनगर कर दिया जाए. लिहाजा इसे अब मंजूरी दे दी गई है. नगर से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलते ही फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर हो जाएगा. माना जा रहा है कि इसे शासन से हरी झंडी मिल जाएगी I 

इतिहासकारों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में राजा चंद्रसेन की रियासत थी. इसलिए इस जगह का नाम चंद्रनगर पड़ा. मुगल रियासत के दौरान 1556 ईस्वी में फिरोजाबाद में राजा चंद्रसेन का शासन हुआ करता था. राजा चंद्रसेन महल में प्रजा की समस्या सुनने के साथ शहर में गोपनीय ढंग से घूमते हुए जनता के दुख दर्द को समझने निकलते थे. राजा चंद्रसेन तेजतर्रार योद्धा भी थे. उनकी लोकप्रियता के कारण ही ये चंद्रनगर कहलाया I 

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह अकबर के सेनापति फिरोजशाह के नाम पर इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा गया. कहा जाता है कि अकबर के नवरत्नों में से एक राजा टोडरमल थे. एक बार वो अपने पितरों का पिंडदान करने जा रहे थे. लेकिन, आसफाबाद इलाके में लुटेरों ने उनके काफिले को लूट लिया. इसमें धन दौलत के साथ ऊंट भी लूटे गए. टोडरमल ने जब अकबर के दरबार में अपनी कहानी बयां की तो वो आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि बादशाह अकबर के शासन में उनके ही नवरत्नों से लूट की घटना हो जाना, अपमानजनक है. इस पर अकबर ने सेनापति फिरोज शाह को भेजकर लुटेरों के गिरोहों का भंडाफोड़ किया. फिर फिरोज शाह ने वहीं डेरा डाल दिया और शहर का नाम फिरोजाबाद पड़ गया. फिर फिरोजशाह की मौत के बाद उसका मकबरा यहीं बना I 

उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद जिला बनाया गया था और इसको फिरोजाबाद जिले के नाम से ही जाना गया. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश के जिलों और शहरों के मुगलकालीन नाम बदलने की कवायद तेज हुई है. आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, गाजियाबाद जैसी जगहों के नाम बदलने की मांग उठती रही है. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज पहले ही किया जा चुका है I

  • फिरोजाबाद नगर निगम में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है. इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था I

  • चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया है I

  • दो साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. नगर निगम की बैठक में 12 में से कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया I

  • नगर निगम से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए यूपी सरकार को भेजा गया है, जहां इसे अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है I