UP News: जनपद में आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आगामी 05 जनवरी को वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर कैंप का होगा आयोजन

संवाददाता - अनिल कुमार
गौतमबुद्ध नगर: राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक साक्षरता/सेवा शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश जनपद न्यायाधीश ने विधिक साक्षरता/सेवा शिविर को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 18004190234 पर भी किया जा सकता है संपर्क राष्ट्रीय लोक अदालत एवं वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का जनपद में व्यापक स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार:
जनपद न्यायाधीश आगामी 14 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय, दीवानी न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आगामी 05 जनवरी 2025 को जनपद में वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।