UP News: लखनऊ-पलिया हाई-वे पर सड़क हादसे में स्टाफ नर्स की हुई मौत
Hardoi: लखनऊ-पलिया हाई-वे पर पचकोहरा चौराहे पर स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स को एक तेज़ रफ्तार गाड़ी कुचलती हुई निकल गई। जिससे स्टाफ नर्स की वहीं पर मौत हो गई। शव बीच सड़क पर पड़ा होने से वहां जाम लग गया। वहां पहुंची पुलिस जाम से जूझते हुए शव को हटा कर जाम को खुलवाया।
बताया गया है कि सुरसा थाने के दाऊदपुर पचकोहरा निवासी योगेश कुमार पिहानी ब्लाक के टीकमपुरवा में शिक्षक है, मणि कर्णिका टड़ियावां CHC में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी। मणि कर्णिका रोज़ की तरह सोमवार की सुबह स्कूटी से ड्य़ूटी पर आ रही थी, उसी बीच लखनऊ-पलिया हाई-वे पर पचकोहरा चौराहे पर एक तेज़ रफ्तार गाड़ी की टक्कर से वह सड़क पर गिरी और वही गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई।
हादसे में उसकी वहीं पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बीच सड़क पर पड़ा शव देख कर जो जहां पर था, वहीं रह गया। सड़क पर लगे जाम वहा पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शव हटा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।