UP News: यूपी सरकार ने जामा मस्जिद के बाद अब इस मेट्रो स्टेशन का बदला नाम
लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक और मेट्रो स्टेशन का बदलने का फैसला किया है। सरकार ने आगरा में जामा मस्जिद के बाद अब बसई स्टेशन का नाम बदला है। बसई को अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
नाम बदलने के लिए योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे पहले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला गया था। बता दें कि विगत दिनों ही यूपी सरकार ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन किया था। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण पूरा कर लिया है। इसमें ताज पूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद स्टेशन नाम प्रस्तावित थे।
शुक्रवार को सरकार ने फतेहाबाद रोड के बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता’ स्टेशन कर दिया है। मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब ये स्टेशन ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मंदिर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन तिथि मिलने का इंतजार है।
डीजीसी बसंत गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर और शहीद के परिजनों की मांग को पूरा किया है। इसके लिए उनका ह्रदय से आभार है। मुख्यमंत्री ने शहादत को सम्मान दिया है। मेट्रो स्टेशन का नाम ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता’ के नाम पर करने के निर्देश दिए हैं। इससे आगरा के हजारों लोगों की मांग पूरी हो गई है।
आगरा के ताजनगरी फेस-1 प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के पुत्र कैप्टन शुभम गुप्ता 22 नवंबर 2023 को जम्मू के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। कैप्टन शुभम गुप्ता साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। कैप्टन शुभम की पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड ऊधमपुर में हुई थी। वह 9 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे।