Jalpaiguri News: आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने हिरण की खोपड़ी के साथ 3 को किया गिरफ्तार
Jalpaiguri: जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने हिरण की खोपड़ी और सींग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक स्कूटी भी जब्त की गई है।
आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक ने बताया कि बुधवार शाम को राजगंज के फाटापुकुर इलाके में गुप्त सूचना पाकर अभियान चलाकर तीन लोगों को स्कूटी के साथ पकड़ा।
जब स्कूटी की तलाश ली गई तो उससे हिरण की खोपड़ी समेत 2 हिरण सींग बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों लोगों को वन्य जीव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के उद्देश्य से गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।
आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक ने कहा कि एक महीने पहले 6 हिरण के सींगों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया