Bengal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सियालदह में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
Sealdah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सियालदह में राम मंदिर-थीम वाले 'दुर्गा पूजा पंडाल' का उद्घाटन किया और इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के लोगों को नवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामनाएं भी दीं.
पश्चिम बंगाल के सियालदह में पंडाल का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं पश्चिम बंगाल के सभी लोगों को नवरात्रि के दूसरे दिन शुभकामनाएं देना चाहता हूं… आज मैं कोई राजनीतिक बातचीत नहीं करूंगा… मैं यहां (बाद में) आऊंगा और राजनीति पर बात करूंगा और कोशिश भी करूंगा कि यहां बदलाव लाए…"
उन्होंने आगे कहा, "मैं पंडाल में जाऊंगा और देश के लोगों के लिए प्रार्थना करूंगा और प्रार्थना करूंगा कि बंगाल से भ्रष्टाचार और अन्याय जल्द ही खत्म हो जाए." कोलकाता में राम मंदिर की थीम पर बने पंडाल के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले ही उत्तर कोलकाता के पंडाल में कोलकाता वालों ने इसका (राम मंदिर) उद्घाटन कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले 2019 में भी शहर के पूर्वी किनारे पर स्थित साल्ट लेक में 'बी जे ब्लॉक' सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 2020 में अपना स्वयं का दुर्गा पूजा समारोह शुरू किया था और वह ऐसा करने वाली राज्य की पहली और एकमात्र पार्टी बनी थी.
इसके बाद 2021 और 2022 में भी दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए गए. बहरहाल, भाजपा की राज्य इकाई ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2023 से पूजा का आयोजन नहीं करेगी.